चंपावत। प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा ने शीतकाल की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को पाला पड़ने वाले सभी मार्गों पर एक सप्ताह के भीतर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही नियमित चूना छिड़काव के निर्देश दिए। प्रभारी डीएम ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारणों से अगर वाहन दुर्घटना होती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी की पूर्ण जिम्मेदारी मानी जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार जरूरत मंद व्यक्तियों को तत्काल कंबल वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को कोहरे की स्थिति में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी टैक्सी, मैक्स और अन्य सार्वजनिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप, फॉग लाइट आदि की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदारों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक