चंपावत। जिले में आज अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए योजना को वापस लिए जाने की मांग उठाई गई। इससे पहले पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता तहसील में एकत्र हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश की जनता के साथ धोखा किया है। कहा कि आज सरकारों को पूंजपति चल रहा है और अपने हित में काम कर रहे हैं। कहा कि भाजपा को देश से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने और रोजगार देने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ जैसी योजनाओं को उतारकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में सत्याग्रह आंदोलन चलाकर युवाओं को न्याय दिलाने में जुटी है और केन्द्र सरकार को युवाओं के समक्ष झुकना ही पड़ेगा। इस मौके पर कैलाश राम, संजय अग्रवाल, श्याम सिंह, नीरज चंद, नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक