चंपावत पुलिस ने स्मैक तस्कर पिता पुत्र को बनबसा क्षेत्र से 25 0 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

चम्पावत पुलिस की स्मैक तस्करों के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 250 ग्राम स्मैक के साथ पीलीभीत उत्तर प्रदेश के 02 अंतरराज्जीय स्मैक तस्कर (पिता-पुत्र) गिरफ्तार किया है।

देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *छेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन* के निर्देशन में जनपद चम्पावत में *आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022* को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु *लागू आदर्श आचार संहिता* के क्रम में तथा जनपद चम्पावत में *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम* हेतु चलाए जा रहे *ऑपरेशन क्रैक डाउन* के तहत रविवार को जनपद चम्पावत के चौकी शारदा बैराज *थाना बनबसा* क्षेत्रान्तर्गत *भजनपुर,* बनबसा के *जंगल से एसओजी व बनबसा पुलिस टीम* द्वारा *पीलीभीत, उत्तर प्रदेश* के *02 अन्तराज्जीय स्मैक तस्करों (पिता-पुत्र) के कब्जे से 250 ग्राम स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में *थाना बनबसा में मु0FIR NO-3,4/22 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया। *स्मैक तस्करी में लिप्त* अभि0गणो के *बैंक खातो एंव सम्पत्ति की जाँच* कर *गैंगस्टर एक्ट व 29/27ए एन0डी0पी0एस0 एक्ट* के तहत उनकी *चल,अचल सम्पत्ति* की *जब्ती की कार्यवाही* की जा रही है ।
पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु *पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ परिक्षेत्र* नैनीताल महोदय द्वारा 5000/- रू0 व *पुलिस अधीक्षक महोदय* चम्पावत द्वारा 2500/- रू0 ईनाम की घोषणा की गयी है ।

*पूछताछ में बताया गया कि वे *बरेली, पीलीभीत उत्तर प्रदेश* क्षेत्र से सस्ते दामों में *स्मैक* खरीदकर *बनबसा, टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ तथा पहाड़ी छेत्रो में ऊंचे दामों* में *स्थानीय ड्रग पेडलरो ओर युवाओं को बेचते* हैं । इनके द्वारा बताया गया कि स्मैक को बरेली, पीलीभीत से लाकर पहाड़ी क्षेत्र में बेचे जाने पर इनको दोगुना से तीन गुना फायदा होता है।
पुलिस टीम में
01-श्री अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर
02- उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जगवान थानाध्यक्ष बनबसा
03- उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी
04- उ0नि0 हेमन्त कठैत प्रभारी चौकी शारदा बैराज
05- उ0नि0 सोनू बोहरा प्रभारी एडीटीएफ
06-कानि0 मतलूब खान एसओजी
07-कानि0 नवल किशोर एसओजी
08- कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी
09-कानि0 अनिल कुमार थाना बनबसा
10-कानि0 संजय शर्मा थाना बनबसा
11-कानि0 भुवन पांडे सर्विलांस
12-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस शामिल रहे।

 


Spread the love