चारधाम यात्राः व्यवस्थाओं का जायजा लेने बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी! किया स्थलीय निरीक्षण, हल्द्वानी भी आयेंगे

Spread the love

देहरादून। चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पहले सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में शीष नवाया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से यात्रा की जानकारी ली और श्रद्धालुओं से भी बात की। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। कहा कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं सीएम धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे। इस दौरान वह हल्द्वानी में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत चिह्नित कैंची धाम में प्रस्तावित मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं मंडल के मोटर मार्गों की स्थिति, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा करेंगे।


Spread the love