पुलिस उपाधीक्षक ने किया चम्पावत कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Spread the love

चंपावत। चंपावत पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार द्वारा
कोतवाली चम्पावत का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया,जिसमे उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर समस्या का मौके पर ही समाधान किया।
निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक अशोक कुमार ने कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा/ दंगा उपकरणों, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक आदि का निरीक्षण किया।
शान्ति कुमार गंगावार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत को वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के नये वैरियेन्ट ओमीक्रोन से बचाव हेतु अधीनस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने, अनिवार्य रूप से मास्क को धारण करते हुए ड्यूटी करने, वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के मध्येनजर सभी को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का कढ़ाई से पालन करने, नियमित रूप से शस्त्रों की साफ सफाई कराये जाने, लावारिस मालों/वाहनों का निस्तारण करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।


Spread the love