उत्तराखण्ड मे बहुत जल्द ही एक नया क्षेत्रीय दल जन्म लेने वाला है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने इसका ऐलान किया है। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से विधायक उमेश कुमार ने इस बात का एलान किया।उन्होंने फेसबुक मे लिखा कि उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाने का मन बनाया है।उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही उत्तराखण्ड मे नया क्षेत्रीय दल बनाने जा रहे हैं,जिसमे राज्य के सभी 13 जिलों के युवा,महिलाएं व सम्मानित लोग जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वो 9 अप्रैल को पार्टी की घोषणा कर देंगे।