बड़ी खबर:- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला मिलेगा 5 फ़ीसदी का क्षेतिज आरक्षण

Spread the love

देहरादून। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए अनाथ बच्चों को 5 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण देने का फैसला किया है। अब अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने साल 2021 में अनाथ बच्चों को सभी सरकारी और अशासकीय नौकरियों में आरक्षण का लाभ देने का आदेश दिया था, लेकिन आरक्षण देने को लेकर भारी असमंजस था। अब शासन ने एक शासनादेश जारी कर इससे जुड़ीं सभी कठिनाइयों को दूर कर दिया है।
शासनादेश के अनुसार, जिन बच्चों की जाति का पता होगा, उन्हें उनकी श्रेणी में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा,वही अनाथ आश्रमों में रह रहे जिन बच्चों की जाति का पता नहीं चलेगा, उन्हें अनारक्षित वर्ग में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
सचिव अरविंद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु उनके जन्म के 21 वर्ष तक की अवधि में हुई हो, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।


Spread the love