शासन ने जारी की नई गेंहू खरीद नीति,2015₹ प्रति कुंटल तय हुआ समर्थन मूल्य

Spread the love

खेतो मे खड़ी गेहूं की फसल अब कटने को तैयार है और किसानों ने फसल बेचने की तैयारिया भी शुरू कर दी हैं।ऐसे में किसानों का गेंहू खरीदने के लिए शासन ने बुधवार को गेहूं खरीद नीति जारी कर दी है। इस बार कुमाऊं में गेहूं खरीद के 194 केंद्र और गढ़वाल में 47 केंद्र बनाए गए हैं। कुमाऊं में गेहूं खरीद का लक्ष्य 1.60 लाख वहीं गढ़वाल के लिए यह लक्ष्य 60 हजार मीट्रिक टन रखा गया है।प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी,जिसका समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।
शासन ने इस बार छह एजेंसियों को गेहूं खरीद के लिए नामित किया है। गेहूं खरीद ई-खरीद पोर्टल पर रजिस्टर किसानों से ही जाएगी। राजस्व विभाग के बिना सत्यापन के किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा। शासन ने 25 मार्च तक अभी गांवों के 8 किलोमीटर के अंदर क्रय केंद्र खोलकर, उसमें सभी सुविधाएं पूर्ण करने के लिए कहा है।


Spread the love