देहरादून। बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 12वे मुख्यमंत्री के रुप मे शपथ ले ली है।बुधवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है।धामी की कैबिनेट में जहां कुछ नए चेहरों को जगह मिली है तो कुछ वरिष्ठ नेताओ को कैबिनेट में शामिल नही किया गया है।
चूंकि मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा से चुनाव हार गए थे इसलिए अब मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी,इसी बीच सम्भावना जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री धामी अपने पैतृक क्षेत्र डीडीहाट का रुख कर सकते हैं और डीडीहाट सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं,परन्तु आज मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल की जो प्रतिक्रिया सामने आई है उसे देखकर यह नही लगता कि मुख्यमंत्री धामी डीडीहाट सीट से उपचुनाव लड़ पाएंगे।
कैबिनेट में जगह ना मिलने के बाद बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान सामने आया है।चुफाल ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है,इसलिए वो राज्यसभा नही जाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि हाईकमान का फैसला सर्वोपरि रहेगा लेकिन मैं जनता के बीच ही रहूंगा।चुफाल के इस बयान के बाद प्रदेश मे सियासी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि चुफाल अपनी डीडीहाट विधानसभा सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है! जिस पर सीएम के उप चुनाव लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि सीएम को पहले ही विकल्प के तौर पर चम्पावत और कपकोट विस सीट से जीते विधायक चुनाव लड़ने की पेशकश कर चुके हैं।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री धामी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं वहीं यह भी देखना होगा कि मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने और क्या अन्य वरिष्ठ नेता भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे।