हरीश धामी ने पेश कर दी अपनी दावेदारी,कहा मुझे बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल मची हुई है। पार्टी के भीतर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के टिकट पर धारचूला के लगातार तीसरी बार निर्वाचित विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी अब भाजपा की तरह युवाओं को आगे लाना होगा। वह नेता प्रतिपक्ष के लिए सभी मानक पूरा करते हैं।
मालूम हो कि हरीश धामी ने 2012, 2017 और 2022 का चुनाव जीता है। लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद पार्टी में उनका कद बढ़ चुका है। वह कांग्रेस के वरिष्ठतम विधायकों में शामिल हो चुके हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी की है। हरीश धामी ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सहित अन्य कई दल युवा नेतृत्व पर दांव लगाकर उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस को भी युवाओं पर दांव खेलने की आवश्यकता है।


Spread the love