#उत्तराखण्ड:- लंबे इंतजार के बाद घोषित हुआ टीईटी का रिजल्ट

Spread the love

रामनगर। लंबे समय से परीक्षाफल का इंतजार कर रहे अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने वर्ष 2020 की यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों में हुई थी। विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक की संस्तुति के बाद दोनों परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। यूटीईटी प्रथम में कुल 44,972 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 33,779 ने परीक्षा दी। जिसमें से 6,822 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए,वहीं यूटीईटी द्वितीय में 39,875 अभ्यर्थियों में से 31379 ने परीक्षा दी और 5,589 उत्तीर्ण हुए।


Spread the love