पंतनगर। पंतनगर से दिल्ली-देहरादून की दूरी अब कम होने जा रही है।इंडिगो एयर पंतनगर-दिल्ली-देहरादून के लिए 27 मार्च से नियमित रूप से सेवा प्रारम्भ करने जा रहा है।इसके लिए इंडिगो एयर ने शेड्यूल भी जारी कर टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग एक माह पूर्व दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण व कंपनी के बीच सभी नियमों व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट के प्रतिदिन चलने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं कुमाऊं में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक