लोहाघाटः पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न! अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत, खेल प्रेमियों में दिखा उत्साह

Spread the love

लोहाघाट। यहां राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित सांप्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह एवं झंड़ा दिवस का समापन हो गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता और डॉ. प्रकाश लखेड़ा के संचालन में सांप्रदायिक सद्भावना अभियान का समापन किया गया। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कंचना जोशी, हेम चंद, विवेक जोशी, पेंटिंग प्रतियोगिता में कामाक्षी ढेक, संजना गोस्वामी, किरन गोस्वामी, रन फॉर काम्युनल हर्मोनी में विनीता बोहरा, नीतू अधिकारी, नेहा अधिकारी, संगीत प्रतियोगिता में प्रियंका चंद, किरन, कविता पहले तीन स्थान पर रहीं। नुक्कड़ नाटक में रोजी परवीन, कल्पना, कविता रावत, रुखसार, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, हर्षित पंत, राहुल कुमार अव्वल रहे। कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान झंडा दिवस के मौके पर भारत सरकार के राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान खाते में महाविद्यालय की ओर से 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। इस मौके पर डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. दिनेश राम, डॉ. पुष्पा, राहुल जोशी, चंद्रा जोशी, डॉ. पुष्पा आनंद आदि मौजूद रहे।


Spread the love