चम्पावत। जिला बार एसोशिएशन,चम्पावत के सदस्य अधिवक्ता सुरेश जोशी की 95 वर्षीय माताजी श्रीमती गौरी जोशी के निधन पर जिला न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और मृत आत्मा के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। जिसके बाद आज अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में मदन अधिकारी, हरीश उप्रेती, आरएस रंसवाल, गिरीश राय, रमेश उप्रेती, भास्कर मुरारी, पीएस पाटनी, विजय राय, आलोक पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, विजय राय, गुणानन्द थ्वाल, कुंदन राणा, गौरीशंकर उप्रेती, पूजा अधिकारी, मनोज राय, गौरव पांडेय, अमित गड़कोटी, रोहित जोशी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।