नए सत्र से उत्तराखण्ड मे लागू होगी नई शिक्षा नीति,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का एलान

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा में भी नए शैक्षिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी। विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत कुलपतियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने को कहा गया है। कुलपति समेत तमाम नियुक्तियां इसी के अनुसार होंगी डा धन सिंह रावत ने अपने आवास पर उच्च शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में पहले सेमेस्टर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इस संबंध में गठित की गई कुलपतियों की समिति अपना प्रस्ताव सौंप चुकी है। इस पर केंद्र सरकार से भी सहमति ली गई है। अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नए पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी जाएगी।


Spread the love