राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन में मंडलीय कार्यकारिणी चुनाव में जीत के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मर्तोलियां ने समस्त राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाए और बधाइयां दी।
अधिवेशन में शपथ ग्रहण के तत्पश्चात कुमाऊं के सबसे योग्य उर्जावान नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅक्टर गोकुल सिंह मर्तोलिया ने मंच से सभी शिक्षक एवं शिक्षिका शानदार जनादेश के लिए धन्यवाद करते हुए सभी को शुभकामनाए दी। इस दौरान शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मर्तोलियां ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहां की जिन साथियों ने मुझे वोट नहीं भी दिया वो शिक्षक साथी अपने मन के भीतर ऐसा कदापि भ्रम न पालें की मैं उनका अध्यक्ष नहीं हूं मैं प्रत्येक शिक्षक का अध्यक्ष हूं और प्रत्येक शिक्षक के दुःख दर्द में साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंन कहां मेरी जीत सभी वर्गों के आम शिक्षकों की जीत है। मेरे कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करता हूं। उन्होंने कहा कि वो खोखले वादे नहीं करते। उन्होंने वट वृक्ष के रूप में हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता पीएएस चयनित बड़े भाई सोनू मेहता का भी जिक्र किया। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया की हेडमास्टर,और एलटी से प्रवक्ता बहुप्रतीक्षित पदोन्नति की पैरवी शीघ्र होगी सभी साथी आश्वस्त रहे। अन्त में उन्होंने शिक्षक अधिवेशन को निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए उच्च अधिकारियों का भी ह्रदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया।