सियासतः राहुल के बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा! भाजपा सांसदों ने लगाए ‘राहुल गांधी माफी मांगो के नारे’, कल तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर आज भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा सांसद सोमवार से ही संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग के साथ कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में भारतीय लोकतंत्र के खतरे में होने को लेकर बात की थी, जिसे भाजपा ने विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने की साजिश कहा है। आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने ‘राहुल गांधी माफी मांगों’ के नारों के साथ सदन की कार्यवाही को बाधित किया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। उन्होंने अडानी समूह द्वारा कथित स्टॉक हेरफेर की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग की। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से बार-बार आग्रह किया कि वे अपनी सीटों पर लौट जाएं और सदन चलने दें। उन्होने कहा “यह सदन चर्चा और संवाद आयोजित करने के लिए है। आइए नीति के बारे में बात करें और लोक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर अच्छी चर्चा करें। अगर हम लोगों का कल्याण चाहते हैं और इस सदन को लोकतंत्र का मंदिर मानते हैं तो मैं अनुरोध करूंगा कि कम से कम इस सदन पर टिप्पणी न करें।


Spread the love