बड़ी खबरः लैंड फार जाब मामले में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत! दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को बड़ी राहत दी है। बुधवार को उनकी पेशी थी। कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये मुचलके पर जमानत दे दी है। ईडी ने लालू और उनके परिवार समेत 14 लोगों को समन भेजा था। लालू यादव (74) का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। वह अदालत परिसर में ‘व्हील चेयर’ पर नजर आए। लालू सुबह करीब 10 बजे राउज एवेन्यू अदालत पहुंचे। हालांकि, मामले की सुनवाई देर से शुरू हुई। परिवार के तीनों सदस्य पूर्वाह्न करीब 11 बजे न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष पेश हुए। पिछले दिनों इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के आवास पर छापेमारी भी हुई थी। यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जिस समय लालू रेल मंत्री थे। लालू पर आरोप है कि उन्होंने 7 लोगों को रेलवे में नौकरी दी थी, जिसके बदले उन्हें मुफ्त या फिर काफी कम दाम पर जमीन बेची गई थी। इन सात में से 2 लोगों ने गिफ्ट के तौर पर जमीन लालू के परिवार को दी थी, जबकि बाकी 5 ने सर्किल रेट से काफी दाम पर यह जमीन खरीदी। कुछ जमीनें राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी रजिस्टर हैं, जिस कारण ये दोनों जांच के दायरे में आ गए हैं। वहीं, एक कंपनी पर भी जमीनें ट्रांसफर की गईं, जो कि लालू परिवार की ही है।


Spread the love