टनकपुर। चम्पावत के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी को नोटिस भेजा है।
मालूम हो कि सूखीढांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हेलीकॉप्टर से ककनई पहुंचे थे। इसके लिए सीएम ने निर्वाचन आयोग से बाकायदा अनुमति ली थी। मुख्यमंत्री धामी को उतारने के बाद हेलीकाप्टर ककनई से ईंधन भरने गया, लेकिन वापसी में भाजपा विधायक और चम्पावत से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी हेलीकाप्टर में सवार होकर डांडा ककनई पहुंच गए। टनकपुर निवासी अंकित सिंह राजपूत ने गुरुवार को इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार आरओ हिमांशु कफल्टिया ने विधायक को नोटिस जारी किया है।मामले में डीएम का कहना है कि अनुमति लिए बगैर हेलीकॉप्टर के उपयोग पर एफआईआर दर्ज करा हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को लिखा जाएगा।
Mohan Chandra Joshi
संपादक