विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के साथ की परीक्षा पर चर्चा

Spread the love

चम्पावत। पीएम मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण में विद्यार्थियों को एग्जाम के तनाव से बचने के मंत्र दिए। पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की शुरुआत में कहा कि कोरोना के कारण पिछले साल आपसे मिल नहीं पाया, लेकिन इस बार मिलकर अच्छा लग रहा है। परीक्षा से पहले भय और नंबर कम आने से जुड़े प्रश्नों पर पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा जीवन का सहज और आपकी विकास यात्रा का हिस्सा है। आप कई बार एग्जाम दे चुके हैं। परीक्षा के अनुभवों को अपनी ताकत बनाएं। जो आप करते हैं उसमें विश्वास भरें। परीक्षा जीवन का एक छोटा सा पड़ाव भर है।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को चम्पावत के केन्द्रीय विद्यालय पंचम वाहिनी एसएसबी चम्पावत मे my gov india के माध्यम से देखा गया।इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चन्द भी मौजूद रहे।


Spread the love