चंपावत। नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया।इससे पहले स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर खर्ककार्की के परिसर में स्वयंसेवक एकत्र हुए और पथ संचलन शुरू किया,जहां से शुरू होकर ज्ञालीसेरान, मल्लीहाट, तल्लीहाट, भैरवां, मादली, जीआईसी चौक, मुख्य स्टेशन होते हुए शिशु मंदिर में समापन हुआ। मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह शंकर जोशी ने स्वयंसेवकों से अपने हिन्दू धर्म के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए संघ के संस्थापक डा. केशवराम बलिराम हेडगेवार की जीवनी पर प्रकाश डाला।
पथ संचलन में जिला संघ चालक मोहन जोशी, जिला कार्यवाह शंकर जोशी, नगर संघ चालक बची सिंह पुजारी, जिला प्रचारक मनोज, नगर प्रचारक नवीन, चंद्रकिशोर बोहरा, हीराबल्लभ उप्रेती, गिरीश सोराड़ी, भुवन पांडेय, राजेन्द्र गहतोड़ी, रमेश उप्रेती, हिमेश कलखुड़िया, सुरेशानंद, निर्मल चौधरी, प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, संजय पांडेय, गौरव पाण्डेय, योगेश पुनेठा, हर्ष तड़ागी, रमेश गिरी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।
Mohan Chandra Joshi
संपादक