टनकपुर। दीपावली का त्योहार आते ही जुआरी सक्रिय हो गए हैं और जमकर जुआ खेला जा रहा है। इस बीच पुलिस ने भी जुआरियों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में टनकपुर में पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते गुरुवार देर शाम पुलिस ने नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शारदा नहर के पास धर्म कांटे के पीछे जुआ खेलते हुए जावेद हुसैन पुत्र आलम हुसैन, रफीक हुसैन पुत्र शाहमोहम्मद और आसिफ हुसैन पुत्र अहमद हुसैन तीनों मनिहारोठ निवासी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास 1400 रूपए धनराशि भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि जुआ, शराब आदि मामलों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक