बनबसा। वार्ड नंबर एक निवासी 14 वर्षीय प्रशांत बिष्ट कल देर रात से गायब है, जिसके चलते परिजन चिंतित हैं। लगातार प्रशांत की तलाश की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले में प्रशांत के पिता कुंदन सिंह बिष्ट व परिजनों ने पुलिस से प्रशांत की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार देर रात्रि करीब साढ़े सात बजे प्रशांत बिना बताए घर से निकल गया और उसके बाद काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गयी। अनहोनी की आशंका के चलते परिजन लगातार परेशान हैं। उधर इस मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लोगों से प्रशांत के बारे में पूछताछ भी की जा रही है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक