टनकपुरः पूर्णागिरी मेले की तैयारियां तेज! 9 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन, लिंक में पढ़ें समय और स्टापेज

Spread the love

टनकपुर। पूर्णागिरी मेले को देखते हुए रेलवे आगामी 9 मार्च से टनकपुर-कासगंज के बीच एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों की मानें तो रेलवे प्रशासन ने पूर्णागिरि मेले के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन सुबह 5:05 बजे कासगंज से रवाना होकर रात 12 बजे टनकपुर पहुंचेगी और टनकपुर से यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रात 9:45 बजे कासगंज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का स्टाॅपेज कासगंज सिटी, गंगागढ़ हाल्ट, रोंशूकर क्षेत्र, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हाल्ट, बितरोई, उझानी, शेखूपुर, बदायूूूूं, मल्लन नगर, घटपुरी, करतौली, मकरंदपुर, बमियाना, रामगंगा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, दिबनापुर, सेंथल, बिजौरिया, शाही, ललोरीखेडा, पीलीभीत, न्यूरिया हुसैनपुर, मझोला पकडिया, खटीमा और बनबसा में होगा। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ और एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल दस कोच होंगे।


Spread the love