टनकपुरः दस दिवसीय बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण शिविर शुरू! उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों व जरूरतमंद बालिकाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण

Spread the love

टनकपुर। उपवा के तहत टनकपुर में दस दिवसीय बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों व जरूरतमंद बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। बता दें कि एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों के साथ ही नगर की जरूरतमंद बालिकाओं में शिविर को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है। महिलाओं, बच्चों व बालिकाओं ने उत्साह के साथ शिविर में शिरकत करते हुए ज्ञान अर्जित किया। प्रशिक्षणार्थियों को अमृत कंफेक्शनरी बेकरी के चीफ सेफ भूपेंद्र सिंह उर्फ सिंपी और दो अन्य सहयक प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में पहले दिन महिलाओं, बच्चों, बालिकाओं को चॉकलेट, स्पंज, एगलेस केक आदि बनाना सिखाया गया।


Spread the love