जिलाधिकारी ने बैठक कर ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं बाह्य सहायतित योजना समेत अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, जल संस्थान, सिंचाई, लघु सिंचाई समेत अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को जल्द पूरा करने एवं अवमुक्त धनराशि को 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से विकास कार्यों में खर्च करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए,पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों के टेंडर करने की कार्यवाही शीघ्र कर ली जाए। जिलाधिकारी ने आपदा में क्षतिग्रस्त हुई कोइराला घाटी के बीएफजी के कार्यों को जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से जलापूर्ति की जानी सुनिश्चित की जाए।
अक्टूबर 2021 में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए शारदा घाटों की मरम्मत कार्यों की भी जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा की घाटों की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें साथ ही रक्षात्मक व्यवस्थाओं को भी चाक चौबंद करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने संबंधित विभागों को जिला योजना एवं अन्य योजनाओं से प्राप्त धनराशि को विभिन्न कार्यों में व्यय करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कोलीढेक परियोजना की भी समीक्षा कर उसके कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह रावत, अधिशासी अभियंता बिलाल युनुस, अधिशासी अभियंता वीके पाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्त कीर्ति तिवारी, सहायक अभियंता कविंद्र पंत, सहायक अभियंता मदन मोहन शर्मा, सहायक अभियंता भुवन पांडे, सहायक अभियंता जल निगम एनएम गडकोटी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love