जिलाधिकारी ने लिया स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा

Spread the love

चंपावत। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत तोमर ने गोरल चौड़ स्थित पंचायत भवन में दोनों विधानसभाओं(लोहाघाट व चम्पावत) की ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से की गई सभी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया जिससे सुनिश्चित किया जा सके की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने वहां ड्यूटी में तैनात एसएसबी के जवानों, सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास न आने दिया जाए। जिलाधिकारी ने शिफ्टवाइज अधिकारियों को भी निर्देशित किया की अपनी-अपनी ड्यूटी को समय से आकर पूरी करें। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया एवं लोक सील का भी अवलोकन कर सुरक्षाकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


Spread the love