खलिस्तान को लेकर केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने दागे सवाल,कहा खलिस्तान के खिलाफ बोलें केजरीवाल

Spread the love

कुमार विश्‍वास और अरविंद केजरीवाल में जुबानी जंग जारी है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जुबानी हमले हो रहे हैं। कुमार के बयान पर केजरीवाल ने पलटवार किया तो कुमार ने फिर केजरीवाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक इंटरव्यू में कुमार विश्‍वास ने कहा क‍ि मैं आम आदमी पार्टी का फाउंडर, संस्थापक रहा हूं और देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के ख‍िलाफ खून की आख‍िरी बूंद तक लड़ूंगा। केजरीवाल को लेकर कुमार ने कहा क‍ि उन्‍हें यह कहने में क्‍या दिक्‍कत क‍ि वे खालिस्तान के खिलाफ हैं।
एएनआई से बातचीत करते हुए कुमार विश्‍वास ने कहा,मैं आपके माध्यम से उसको चुनौती देता हूं। मैं यहां कह रहा हूं आम आदमी पार्टी का फाउंडर,इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। वो बस ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा, वो ये कह दे कि मैं खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा, एक खालिस्तानी पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली में नहीं पनपने दूंगा, किसी राज्य में नहीं पनपने दूंगा। खालिस्तान मेरे खून के आखिरी बूंद के बाद भी साकार नहीं हो पाएगा। ऐसा बोल दे न, एक बार बोल दे न। क्या चुनाव-चुनाव करता है। इतनी बात कहने में क्या दिक्कत है कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूं।’


Spread the love