देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर स्थित गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके ओर प्रधानमंत्री ने कहा कि इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य । पीएम मोदी ने कहा कि जितने अच्छे इंदौर के लोग हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है। मोदी ने कहा कि शहर में घरों से निकला गीला कचरा हो, गांव में पशुओं-खेतों से मिला कचरा हो, ये सब एक तरह से गोबरधन ही है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबरधन, फिर गोबरधन से स्वच्छ ईंधन, फिर स्वच्छ ईंधन से ऊर्जाधन, ये श्रंखला, जीवनधन का निर्माण करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 बड़े नगर निकायों में इस प्रकार के गोबरधन बायो CNG प्लांट बनाने पर काम किया जा रहा है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक