चम्पावत। चंपावत जिले के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज गोरल चौड़ मैदान में पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम समेत सभी निर्वाचन सामग्री को जमा करने संबंधी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दोनो रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित करते हुए कहा की सभी सामग्री की जांच परख कर तथा सभी का मिलान कर जमा करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की जनपद की बूथवार वोटिंग का समस्त डेटा जल्द तैयार करें। जिससे जनपद की वास्तविक वोटिंग रिपोर्ट तैयार की जा सके।
इस दौरान राष्ट्रीय सूचना विज्ञान का स्टाफ, स्वान के सभी कार्मिक तथा डीएसटीओ कार्यालय का समस्त स्टाफ एनकोर सॉफ्टवेयर में सभी डाटा को अद्यतन करने में पूरी लगन एवं ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। जिनमे ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज सिंह रावत, एनआईसी इंजीनियर, चंपक जोशी, स्वान प्रभारी हर्षित कुमार, रजत पांडे, संजय जोशी, रोहित नेगी एवं पंकज बोरा डाटा अपलोडिंग में लगे हुए हैं।
निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, आरओ लोहाघाट रिंकू बिष्ट, आरओ चंपावत हिमांशु कफल्टिया समेत अन्य मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक