खेतीखान में पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद की शराब,विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए रखी गई थी शराब

Spread the love

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने खेतीखान क्षेत्र के एक गांव से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से एक घर के आंगन में सीमेंट के बने खाली टैंक में शराब को छिपाकर रखा गया था।
पुलिस के अनुसार लोहाघाट थाना क्षेत्र के खेतीखान के मानर गांव से पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए प्रकाश सिंह बोहरा पुत्र राम सिंह बोहरा के मानर स्थित घर के आंगन में बने सीमेंट के खाली टैंक से स्टोर कर रखी गई अवैध के शराब के 826 पव्वे देसी पिकनिक मसालेदार शराब, 292 पव्वे मकडोवेल रम, 198 पव्वे मकडोवेल व्हिस्की, 48 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की, 24 बोटल मकडोवेल रम, 12 बोटल मकडोवेल व्हिस्की को बरामद किया है।
मामले में पुलिस ने लोहाघाट थाने में प्रकाश सिंह बोहरा के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसओ लोहाघाट जसवीर चौहान, एसआई गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अशोक वर्मा, उमेश गिरी व राजेन्द्र बोहरा तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम में अपर सहायक अभियंता हरीश सिंह कुंवर, एचसीपी कैलाश सिंह, कांस्टेबल ललित व कुंदन सिंह शामिल रहे।


Spread the love