उत्तराखण्डः मां वाराही धाम देवीधुरा में दीपोत्सव की धूम! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा, ‘खोल दे माता खोल भवानी’ गीत पर थिरके लोग

Spread the love

पाटी। यहां मां वाराही धाम देवीधुरा मंे चल रहे दीपोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गीतांजलि संस्थान के सतीश पांडेय ने किया। देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते नजर आए। इस मौके पर स्टार गायक राकेश खनवाल के गानों का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। लोक गायक राकेश पनेरू ने झोड़ा ‘खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़ा’ का गायन किया। सांस्कृतिक शिल्पकार समिति बागेश्वर से आयी टीम ने कुमाऊनी और गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय गायक नवीन जोशी और सभी विद्यालयों के कलाकारों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सुमनलता, राजेश बिष्ट, दीपक भट्ट, प्रवीण जोशी, चंदन बिष्ट, हरीश चम्याल, विक्रम कठायत, ईस्वर बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, नवीन राणा, गोकुल कोहली, प्रकाश महरा, संजय चम्याल, मनोज कठायत, राकेश बिष्ट, दीपक जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, विनोद जोशी, अमित लमगड़िया, संजय लमगड़िया, विपिन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।


Spread the love