उत्तराखण्डः बागेश्वर और कपकोट में कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन! केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बोले- अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला

Spread the love

बागेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बागेश्वर और कपकोट में जोरदार प्रदर्शन के बीच केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा राज में लोकतांत्रिक, प्रजातांत्रिक देश में विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला हो रहा है। कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट को दर्शाता है। कहा कि भाजपा शासन में जनहित की बात करने वालों को परेशान किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग आदि एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा संसद से लेकर सड़क तक प्रत्येक आम जनमानस की आवाज को दबाने का काम कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र टंगड़िया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, सुनीता टम्टा, भुवन पाठक, देवेंद्र परिहार, कवि जोशी, गोकुल परिहार, भगवत रावल, हरीश परिहार, पंकज परिहार आदि मौजूद रहे।


Spread the love