उत्तराखण्डः जमीन बेचने के नाम पर मां-बेटे से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी! पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून। जमीन बेचने के नाम पर चार लोगों ने मां-बेटे से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। मामला आमवाला तरला का है और पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थाना प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि कंडोली निवासी विकास कुमार ने जमीन धोखाधड़ी की शिकायत दी। कहा कि वह क्षेत्र में ही एक प्लाट खरीदना चाहते थे। इन सभी ने माता कुसुम देवी को आमवाला तरला में 139.20 वर्गमीटर का प्लाट दिखाया। दावा किया कि उस भूमि को विक्रय करने के अधिकार प्राप्त है। साथ ही भूमि पर कोई विवाद नहीं है। इस भूखंड का 14 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। जिसमें से 13 लाख रुपये दे दिए, लेकिन कई दिनों तक इस जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। बीते दिनों पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस इस भूमि का सौदा कर लिया है। रकम वापस मांगने पर अब आरोपित धमकी दे रहे हैं।


Spread the love