टनकपुर। यहां रोडवेज वर्कशॉप में रविवार देर शाम मृतक आश्रितों बैठक कर निर्णय लिया कि मृतक आश्रित संगठन अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बहुत जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि वह बीते लंबे समय से परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। बताया काफी धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। बैठक में संगठन के संरक्षक गंगा गिरि गोस्वामी, उपाध्यक्ष अंजू पाल, संगठन मंत्री कोमल, अनीता देवी, नीलम सिंह, सत्य प्रकाश गोस्वामी आदि रहे।