उत्तराखण्डः हाईवे पर धूं-धूं कर जल उठा कैंटर! मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर नेशनल हाईवे-74 पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिन्दुखेड़ा के पास एक खड़े कैंटर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात नौ बजे बिंदुखेडा के पास चालक कैंटर हाईवे किनारे खड़ा कर खाना खाने के लिए ढाबे में गया था। थोड़ी देर बाद कैंटर के अगले हिस्से में आग की लपटें उठने लगीं। वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई और मोबाइल में वीडियो बनाने लगे। सूचना पर दमकल टीम वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग बुझा दी। माना जा रहा कि कैंटर के अगले हिस्से में स्थित टैंक से सीएनजी लीक होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से कैंटर का केबिन जला था। आग लगने के कारण की जानकारी की जा रही है।


Spread the love