उत्तराखण्डः हल्द्वानी में चंपावत निवासी युवक की संदिग्ध मौत! परिजनों ने जताई की आशंका, पुलिस बता रही एक्सीडेंटल केस

Spread the love

हल्द्वानी। एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत युवक की संदिग्ध हालातों में अस्पताल में मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक अपने पिता के ठेले से स्कूटी लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो उसके पिता कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पास पहुंचे। कुमाऊं कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और उसके सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती होने का पता चला। लेकिन जबतक पिता अस्पताल पहुंचते तब तक वह दम तोड़ चुका था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, जबकि पुलिस ने साफ किया है कि यह एक सड़क हादसा था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से चंपावत जिले के रैगांव निवासी 25 वर्षीय सूरज अधिकारी देवलचौड़ स्थित मानपुर पश्चिम गांव में परिवार के साथ किराए पर रहता था। वह एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था। सूरज के पिता दिलीप सुशीला तिवारी अस्पताल के पास खाने का ठेला लगाते हैं। मृतक अपने पीछे पिता दलीप के अलावा मां निर्मला, पत्नी रेनू, 12 साल की बेटी और छोटे भाई दीपक को छोड़ गया है। मृतक का उसके चंपावत स्थि​त पैतृक गांव रैगांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मामले में टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि नीलकंठ अस्पताल के पास एक स्पीड ब्रेकर पर युवक की स्कूटी रपट गई थी। इस हादसे में वह घायल हो गया था। युवक के पास कोई आईडी कार्ड नहीं था। ना ही स्कूटी में कोई नंबर था। जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। डायल 112 ने युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था और स्कूटी चौकी में खड़ी करा दी गई थी। यह युवक आईसीयू में अज्ञात में भर्ती था। इस कारण उसका पता नहीं चल पाया। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।


Spread the love