चंपावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने आज लोहाघाट नगर का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को करीब से देखा। इस दौरान लोगों ने डीएम को अपनी तमाम समस्याए गिनाई, जिसपर जिलाधिकारी भंडारी ने अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने लोहावती नदी में जमा मलबे को शीघ्र हटाने को कहा। भ्रमण के दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद ने भी नगर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही लोहावती नदी के पास बने जलाशय में गेट बंद होने से मलबा अटकने की बात कही। डीएम ने सिंचाई विभाग के अभियंता को जलाशय में आ रही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने ऋषेश्वर पुल के पास टैक्सी और मीना बाजार में अस्थाई टैक्सी स्टेंड के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाद में डीएम ने जिला पंचायत के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। पंचायत कर्मियों ने गेस्ट हाउस के पास हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाया। भ्रमण के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से लोगों को हर हाल मंे न्याय मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश राय, विजय उप्रेती, अशोक महर, महेश रावल आदि मौजूद थे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक