देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दल की केंद्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। गुरुवार को कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दल के सभी सदस्य नए सिरे से अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराएंगे। जिसके बाद उन्हें वार्ड, ब्लाक व जनपद स्तर से लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी जाएगी।
ऐरी ने कहा कि आगामी पंचायत व निकाय चुनाव के लिए दल पूरी मजबूती के साथ तैयारी करेगा। वहीं चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उत्तराखण्ड क्रांति दल अपना प्रत्याशी उतारेगा।
Mohan Chandra Joshi
संपादक