उत्तराखण्डः मुनिकीरेती थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान! पांच लाख चालीस हजार रूपए का काटा चालान

Spread the love

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने आज क्षेत्र व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 54 होटल व मकान मालिकों का पांच लाख चालीस हजार रुपए के चालान किए। शुक्रवार को मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में बालकनाथ मंदिर रोड, एसबीआई बैंक गली, पतञ्जलि आश्रम गली, लोवर तपोवन में सुबह छह बजे सत्यापन अभियान चलाया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। एसएसआई योगेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक प्रदीप रावत, प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक आशीष शर्मा व चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान पर सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन ना करने वाले 54 मकान मालिकों का दस दस हजार रुपए कुल 5,40,000 रुपए के चालान किये।


Spread the love