उत्तराखण्डः खटीमा में पुलिस और एसटीएफ ने एक करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक पकड़ी! गिरफ्तार किए गए दो तस्कर

Spread the love

खटीमा। उत्तराखंड के सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस दौरान एसटीएफ एवं खटीमा की चकरपुर चौकी पुलिस ने 1 किलो 6 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सगीर अहमद एवं बाबू साह यूपी के बरेली शहर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाकर नेपाल की एक पार्टी को बेचने जा रहे थे। एसटीएफ टीम को जैसे ही ड्रग तस्करों के क्षेत्र में होने का इनपुट मिला तो तुरन्त खटीमा की चकरपुर चौकी पुलिस को साथ लेकर तलाशी अभियान चलाते हुए दोनों तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनपद एसटीएफ एवं चकरपुर चौकी पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को 1 किलो 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मूल्य एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बरेली निवासी आरोपी सगीर अहमद एवं बाबू साह के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।


Spread the love