उत्तराखण्डः सहकारी समितियों की प्रबंध समिति में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण! भाजपा के प्रदेश महामंत्री कोठारी ने जताया धामी सरकार का आभार

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में राज्य की सहकारी समितियां की प्रबंध समिति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया, जिस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील है। महिलाओं को कैसे स्वावलंबी बनाया जा सके, कैसे राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी अग्रणी भूमिका रखी जाए, जिस पर हमेशा से कार्य करती रही है। चाहे वह खंडूरी सरकार के दौरान पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी का विषय हो, या फिर केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में 30 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी का। वहीं अब धामी सरकार के द्वारा सहकारी समितियों में भी एक तिहाई महिलाओं का आरक्षण तय किया गया है जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।


Spread the love