देहरादून। उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य दिवस को लेकर बड़ी बात कही है। धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा।उन्होंने इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।उन्होने कहा कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य की थीम पर मनाया जाएगा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग रोकने,जल संरक्षण,प्रदूषण की रोकथाम,वृक्षारोपण, शारीरिक गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।