बड़ी खबर:- विधायक गहतोड़ी ने आधिकारिक तौर पर संगठन को सौंपा इस्तीफा,सूत्रों के हवाले से खबर

Spread the love

प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार भाजपा की है। लेकिन उत्तराखंड प्रदेश में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की कुल 70 में से 47 सीटें जीती, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे। ऐसे में भाजपा हाईकमान ने धामी पर भरोसा जताते हुए दोबारा से प्रदेश की कमान उनको ही सौंपने का काम किया। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी को छह महीने में उपचुनाव जीतकर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। ऐसे में चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने का एलान किया था।
अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने संगठन को आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है,हालांकि अभी इस बात की अभी पुष्टि नही हुई है।


Spread the love