बड़ी खबर:- उत्तराखण्ड में अब इस पद्धति से होंगे चिकित्सको के तबादले, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कही ये बात

Spread the love

उत्तराखंड सरकार के लिए हमेशा सिरदर्द का कारण रहे डॉक्टरों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश में नई ट्रांसफर नीति की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा की एम्स की तरह डॉक्टरों को प्रमोशन दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित ईएनटी सर्जन की कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। इस दौरान एनुअल मैगजीन का भी विमोचन किया गया। मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रही है।
सरकारी अस्पतालों में जांच मुफ्त हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज इस साल शुरू हो गया है और यूएसनगर में एम्स के सेटेलाइट सेंटर का काम जल्द शुरू होगा। हरिद्वार-यूएसनगर में भी मेडिकल कॉलेज दो साल में बनकर तैयार होंगे। डॉक्टरों को रिसर्च अलाउंस जल्द दिया जाएगा। ईएनटी विशेषज्ञों से भी मंत्री ने कई सुझाव लिए।


Spread the love