बड़ी खबर:- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में अदालत ने किया सजा का ऐलान,38 दोषियों को फांसी व 11 को उम्रकैद की सजा

Spread the love

जुलाई 2008 को अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है। अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
दोषियों को सजा सुनाने के साथ अदालत ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है,साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि अहमदाबाद ब्लास्ट में 78 आरोपी थे,जिसमे से एक आरोपी के सरकारी गवाह बनने के बाद कुल 77 आरोपी रह गए थे।2008 से अब तक चली सुनवाई में 1,163 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे साथ ही 6 हजार से ज्यादा सबूत पेश किए थे।
अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट के जज अंबालाल पटेल ने 6,752 पन्नों के फैसले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जबकि 28 को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।


Spread the love