लालकुआं। लालकुआं विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चंद्र शेखर पांडे के चुनाव प्रचार में दिल्ली कि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने लालकुआं विधानसभा के मोतीनगर में पहुंच कर जनसभा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राखी बिड़ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरे दिल्ली का सम्पूर्ण विकास किया गया है। वही दिल्ली मोडल के तर्ज़ पर ही हमारी पार्टी उत्तराखंड में जीत कर आने के बाद उत्तराखंड का भी चौतरफा विकास करेगी।
राखी बिड़ला ने पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे के पक्ष में वोटिंग करने की अपील करने के साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी पहली प्राथमिकता है,वहीं खंडहर हो चुके स्कूलों को सुधारना व अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना भी पार्टी का उद्देश्य है।उन्होंने कहा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसन्द बनती जा रही है।