सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को बेघर करने का पुरा कर रही सपना।

Spread the love

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने सरकार के अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत उजाडे जा रहे गरीब जनता के पक्ष में अब आंदोलन की हूंकार भर ली है, बेहड ने कहा कि सरकार सालों से वन विभाग की भूमि पर रह रहे लोगों को उजाडने ने काम कर रही है, ये वहीं जनता है, जिसने प्रदेश में सरकार बनाई है और प्रदेश के ही वासिंदे हैं, बावजूद िसके सरकार बिना किसी ठोस रणनीति के लोगों को बेघर करने का काम तो कर रही है लेकिन उनके रहने की कोई व्यवस्था सरकार नहीं कर रही है, एसे में सरकार के अतिक्रमण हटाने के अभियान का वो पुरजोर विरोध करेंगे और जिला मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक आंदोलन करेंगे, वहीं उन्होने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर दलगत और राजनैतिक प्रतिद्वन्दिका से उपर उठ कर जनता के हितों के लिए एकजुट होने की जरुरत है, बेहड ने चिंता जताते हुए ये भी कहा कि सत्ता पक्ष के नेता हों या मंत्री कोई भीआज गरीब जनता के पक्ष में खडा होने वाला नहीं है, लेकि वो अपनी आवाज जनता के लिए उठायेंगे चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही बडा आंदोलन क्यों ना करना पडे।


Spread the love