रुद्रपुर शरह को खुबशुरत बनाने के लिए प्राधिकरण ने तैयार किया नख्शा।

Spread the love

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर के एपीजेअब्दुल कलाम सभागार में प्रधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मंजूरी दी है, दीपक रावत ने बताया कि बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गये थे, जिसमें 11 प्रस्तावों पर मंजूरी की मूहर लगी है, जबकि एक प्रस्ताव फिलहाल निरस्त किया गया है, उन्होंने बताया कि जितने भी प्रस्ताव बैठक में रखे गये थे वो क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देंगे, साथ ही रुद्रपुर शहर को और भी खुबसुरत बनाया जा सके जिसके लिए भी बैठक में चर्चा की गयी, उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में पींक टायलेट बनाये जाएंगे जो महिलाओं  के लिए बनाये जाएंगे, उन्होंने बताया कि नगर निगम और प्रशासन के साथ संयुक्त रुप से शहर के सौंदर्यकरण के लिए  योजना बनाई जाएगी। साथ ही कुमाउ कमिश्नर ने बताया कि नैनीताल में लगातार ही पर्यटकों की आवाजाही बढ रही है, जिसके लिए पार्किक की उचित व्यवस्था की जा रही है, साथ ही नैनीताल रीट्रीट में चल रही अवैध पार्किंग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि पहले भी शिकायतें मिली थी, जिसपर कार्यवाही की गयी थी, वहीं फिर से शिकायतें मिल रही है, जिसपर जल्द ही कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।


Spread the love