तराई में एक बडे आंदोलन के दिखाई दे रहे आसार, बेहड की हूंकार पर अतिक्रमण पर सरकार के अपने भी नहीं दे रहे साथ

Spread the love

 उधम सिंह नगर जिले में सरकारी जमीन से हटाए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में किच्छा से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा अपने समर्थकों और किच्छा के स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया.. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. धरने पर बैठे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सरकार ने किसी भी गरीब को बसाने का काम तो किया नहीं लेकिन बीजेपी सरकार के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोगों के आशियाने को जोड़ने का काम किया जा रहा है.. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के द्वारा अपने इस रवैया को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.. इसके साथ ही उनके द्वारा जिला प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर गरीब लोगों के घरों को तोड़ने के लिए टीम पहुंचेगी तो अब टीम को विरोध का सामना करना पड़ेगा.. आपको बता दें किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र की मोदी और प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई..।

Spread the love